*अभ्यासक्रम शुल्क*

इस जानकारी पुस्तक के साथ अभ्यासक्रम शुल्क की जानकारी दी जारही है. विद्यालय में विद्यार्थियों का प्रवेश किसी भी तारीख को हो या वह कोई भी तारीख पर कोर्स छोड़ता है तो उसे १ वर्ष की पूरी फीस भरनी होगी.

शिक्षण शुल्क (फीस) देने में आसानी हो इसलिए फीस इंस्टालमेंट में भी दि जा सकती है. यह महीनेवारी फीस हर महीने की १५ तारीख तक भरनी होगी. और पूरी फीस परीक्षा प्रवेशपत्र मिलने से पहेले भरनी होगी. फीस पूरी ना होने पर परीक्षा फार्म और प्रवेश पत्र नहीं दिया जायेगा.



XtGem Forum catalog