Duck hunt
इलैक्ट्रीशियन ट्रेड - इण्डस्ट्री के इस युग की अत्यन्त महत्वपूर्ण ट्रेड है। आप जानते हैं कि हर घर में बिजली के पंखे, प्रेस, कूलर, वाशिंग मशीन, पानी के मोटर, मिक्सी व अन्य बिजली के उपकरण प्रयोग में रहते हैं। अर्थात प्रत्येक व्यक्ति बिजली पर व बिजली के उपकरणों पर निर्भर हैं इसलिए इस ट्रेड की महत्ता वर्तमान में बहुत अधिक है यही कारण है कि सरकारी, अर्ध-सरकारी सैक्टर में इलैक्ट्रीशियन का होना अति आवश्यक है। रेलवे, एयरलाइन्स, विद्युत बोर्ड, कपड़े की मिलें तथा प्रत्येक प्रकार के कारख़ानों में विद्युत कारों की ( आवश्यकता होती है। इलैक्ट्रीशियन ट्रेड में आपको क्या व किन उपकरणों एवं कार्यों की ट्रेनिंग दी जायेगी। 1- वायरिंग:- हाउस वायरिंग, औद्योगिक क्षेत्रों में वर्कशाॅप तथा गोदाम वायरिंग, सुरंग वायरिंग आदि में लाईट और फैन तथा पावर वायरिंग के BIS नियम अनुरक्षण और मरम्मत के सम्बन्ध में समस्त जानकारी दी जायेगी। 2- विद्युत राशियां:- विद्युत धारा, विद्युत वाहक बल, विद्युत शक्ति, पावर फैक्टर, किलोवाट हावर, विद्युत आवृत्ति, प्रतिरोध आदि उपकरणों और प्रयोगों द्वारा समझाया जायेगा। 3- विद्युत मापक यंत्र:- विभिन्न विद्युत राशियों को मापने वाले मापक यंत्र जैसे एमीटर, वोल्ट मीटर, पावर फैक्टर मीटर, आवृत्ति मीटर, किलोवाट आवर मीटर आदि सभी उपकरणों के सिद्धान्त, बनावट तथा कार्य विधियाँ प्रयोगों के द्वारा समझायी जायेंगी। 4- विद्युत मशीनें:- विभिन्न विद्युत मशीनों के सिद्धान्त, कार्यप्रणाली, वर्गीकरण, अनुरक्षण और मरम्मत की पूर्ण जानकारी प्रयोगों के द्वारा दी जायेगी। 1. D.C. मशीन- जैसे क्ण्ब्ण् जनरैटर और क्ण्ब्ण् मोटर 2. आल्टरनेटर- सिंगल फेस, 3 फेस 3. A.C. मोटर- सिंगल फेस, 3 फेस, सिन्क्रोनस मोटर 4. ट्रांसफार्मर- बेरी टाईप, शेल टाईप, सिंगल फेस, 3 फेस स्टार डेल्टा कनेक्शन 5. कन्वर्टर्स- M.G. सैट, रोटरी कन्वर्टर आदि 6. वाईंडिंग- उपरोक्त सभी विद्युत मशीनों की वाईंडिंग को प्रयोगों के द्वारा समझाया जायेगा। 7. विद्युत उपकरण- स्टैबलाइज़र, चार्जर, विद्युत हीटर, थर्मोस्टेट, विद्युत केतली, होटप्लेट, विद्युत कुकिंग रेंज, टोस्टर, इमर्शन हीटर, विद्युत प्रैस, बायलर, गीजर, ओवन, हीट कन्वैक्टर, हेयर ड्रायर, विद्युत पंखा, कूलर, मिक्सर ग्राइन्डर, वाशिंग मशीन और जल पम्प इत्यादि की रिवाइंडिंग, अनुरक्षण (Maintenance) और मरम्मत (Repair) इत्यादि। इलैक्ट्रिकल मशीन लैब इलैक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रयोगों से सम्बन्धित इलैक्ट्रिकल मशीन लैब में एक हार्स पावर से 10 हार्स पावर तक की मोटर्स विभिन्न पावर्स के जेनरेटर सिन्क्रोनस मोटर्स ए.सी. को डी.सी. में तथा डी.सी. को ए.सी. में बदलने वाले मोबाइल कन्वर्टर व सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े बहुमूल्य मीटर्स मौजूद हैं जिनके माध्यम से आप पैनल बोर्ड पर जाकर सैकिण्डों में किसी भी प्रकार के फाल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते एवं उसे ठीक कर सकते हैं। पैनल बोर्ड पैनल बोर्ड द्वारा मोटर के कनेक्शन के सम्बन्ध में जानकारी मोटर के अन्दर के कनेक्शन के सम्बन्ध में ज्ञान, मोटर के लोड के सम्बन्ध की जानकारी मोटर की विशेषता लोड एवं बिना लोड के ज्ञात करना। ज़रा सोचिये अगर हाई स्कूल उत्तीर्ण करने के बाद दो वर्षों में आपको इतनी जानकारी मिल जाये और इतनी बढ़िया तकनीक आपके पास हो तो सरकारी, अर्ध-सरकारी या वह कम्पनी जहाँ आप नौकरी करना पसन्द करें कौन आपको प्राथमिकता नहीं देगा। इसके अतिरिक्त यदि आप अपना काम प्रारम्भ करते हैं तो भी आप कामयाब हैं क्योंकि कौन नहीं चाहेगा कि अच्छे हुनरमन्द से अपना काम कराया जाये।