Polaroid

*नोकरी व व्यवसाय की उपलब्धता*

विद्यालय में शासन का  होने के कारन शासकीय/निमशासकीय विविध विकास महामंडल  द्वारा दिये जाने वाले नौकरियों के बहुत फायदेमंद  है . उसी तरह सेवा योजना, रोजगार व स्वयं रोजगार सेवा योजना इन इस्थानो पर रजिस्ट्रेशन करने पर रिक्त  स्थानों की उपलब्धता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन भेजे जाते है.

  व्यवसाय करने के लिए बैंक तथा महामंडल की ओर से दिये जाने वाले कर्ज प्रमाणपत्र धारकों को आसानी से दिया जाता है. तथा उन्हें प्राधन्यता दी जाती है. प्रधानमंत्री रोजगार योजना (पी.एम .आर.वाय)  इस कर्ज योजना के लिए ये प्रमाणपत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है. गरीबी रेखा के निचे (बी.पी.एल ) तथा पिछडे वर्ग के विधार्थियों को जिल्हा ग्रामिण विकास यंत्रणा, महात्मा फूले विकास महामंडल, वसंतराव नाईक विकास महामंडल, एकात्मिक आदिवासी विकास महामंडल, शिव उधोग सेना, अणणभाऊ साठे विकास महामंडल, द्वारा अनुदान कर्ज दिया जाता है.