Ø प्रवेश के समय स्कूल छोड़ने का मूल प्रमाणपत्र (टी, सी.), मूल गुण पत्रिका, कास्ट सर्टिफिकेट (यदि हो तो), पासपोर्ट आकार की छाया चित्र और सभी प्रमाणपत्रो की चार चार ज़ेराक्स साक्षांकित करवाकर फॉर्म के साथ जोडीये .
Ø परीक्षा शुल्क अलग भरने होंगे .
Ø परीक्षा शाशन द्वारा लि जाती है इसलिए अभ्यासक्रम वर्ष में ७५% उपिस्थिति
Ø प्रत्येक वर्ष के समाप्ति पर या परीक्षा फॉर्म भरने से पहले बची सभी फीस भरना आवश्यक है.
Ø विद्यार्थियों को दी जाने वाली संस्था की ओर से सभी सविधाएं तथा उपकरण और सभी प्रकार के प्रयोग हेतु लगने वाले औजारों की जवाबदारी सभी विद्यार्थियों पर होगी.
Ø प्रवेश लेने के बाद अभ्यासक्रम की संपूर्ण फीस भरने के बाद ही किसी भी प्रकार का प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
Ø आवश्यकतानुसर नए नियम लागु करने का अधिकार प्रचार्ये / अधिक्षक को होगा.