*प्राथमिक जानकारी*

मान्यता :

मौलाना आजाद क्राफ्ट डी. एड. कॉलेज कामठी को सन २००९-१० इस शक्षणिक सत्र से महाराष्ट्र राज्य व्यवसाय शिक्षण व परीक्षा संम्चानालय मुंबई से बिना अनुदानित तत्व पर मान्यता मिली है इस लिए शासन द्वारा बनाये गए नियम अनुसार शिक्षण व परीक्षा शुल्क लगाएगए.

परीक्षा पद्दती :

विद्यालय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अभ्यास क्रम में प्रवेश लेकर शिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थीयों की परीक्षा महाराष्ट्र शासन व्यवसाय परीक्षा मंडल मुंबई द्वारा लिया जायेगा तथा सफल प्रशिक्षणार्थीयों को महाराष्ट्र शासन का प्रमाणपत्र दिए जायेगा.



XtGem Forum catalog