*नौकरी व व्यवसाय मार्गदर्शन*

अभ्यासक्रम की सभी जानकारी पड़ने के बाद आप को पता चल गया होगा के नौकरी तथा व्यवसाय के लिए आप का भविष्य उज्वल है. इसकी पूरी जानकारी मिल गई होंगी.

हर अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों को अलग अलग नोंदणी पुस्तक रखकर संबंधित विषयों की नौकरी या अप्रेंटिसशिप की उपलब्धता होने पर हर विद्यार्थियों को पत्र या एस. एम. एस. द्वारा सूचित किया जायेगा. व्यवसाय करने के लिए जिल्हा केंद्र और बैंक द्वारा कर्ज लेने के लिए पूरी आवश्यक सहायता की जाएगी.



Pair of Vintage Old School Fru