Polaroid

*विस्तृत जानकारी*

१.  हस्तकला व कार्यानुभव शिक्षक प्रमाणपत्र अभ्यासक्रम

(Craft D.Ed., Craft Teachar Course, C.T.C)

पद कोर्स कालावधी १वर्ष  है . इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कम से कम एस .एस .सी  पास पात्रता होना आवश्यक है . साथ ही साथ  इस कोर्स में १२ वी पदवीर , D.Ed., B.Ed., B.P. Ed. विघार्थी भी प्रवेश ले सकते है.

इस कोर्स में सफल विधार्थीयों को निम्न स्थानों पर कार्यानुभव शिक्षक (क्राफ्ट टिचर) के रूप में नौकरी मिल सकती है.

Ø  प्राथमिक स्कूल

Ø  माध्यमिक स्कूल

Ø  डी. एड. कॉलेज.

Ø  अपंग स्कूल

Ø  आश्रम स्कूल

Ø  अंध व मुक बधीर स्कूल.

Ø  कोर्ट

Ø  महाविद्यालय

इस सफल विद्यार्थियों को कार्यानुभव शिक्षक (क्राफ्ट टिचर) के रूप में डी. एड. समान बेसिक ४५००-१२०-७५०० वेतन श्रेणी रहेगी. उसी तरह बी. ए. के साथ यह सी. टी. सी. कोर्स करने वालों को बी. एड. वेतन श्रेणी लागु होंगी.

साथ ही साथ प्रमाणपत्र की जिल्हा एम्प्लोय्मेंट आफिस में नोंदणी की जासकती है.

२.  मोन्टेसरी टिचर ट्रेनिंग

पद कोर्स कालावधी १वर्ष है . इस कोर्स में एस .एस .सी फेल. विघार्थी प्रवेश ले

सकते है. इस कोर्स में सफल विधार्थीयों को प्राथमिक स्कूल नौकरी मिल सकती है.